इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रेप का आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद 5 फरवरी को जेल से रिहा किया गया. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर की जेल से बाहर आने पर रेप के आरोपी का स्वागत समर्थकों ने फूलों से किया. इतना ही नहीं, लोगों ने 'स्वामी महाराज की जय' के नारे भी लगाए.
चिन्मयानंद को 20 सितंबर को शाहजहांपुर की एक लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद चिन्मयानंद ने भी एक जवाबी शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा और तीन लड़के उनसे पांच करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश कर रहे हैं.
महिला ने आरोप लगाया था कि कई आश्रम और शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले चिन्मयानंद ने पिछले साल उसके लॉ कॉलेज में उसके एडमिशन के लिए मदद करने के बाद उसका यौन शोषण किया था. छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर हॉस्टल में नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)