दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में रविवार को एक चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. गई. एक गोदाम को चर्च में तब्दील किया था. जहां ये घटना हुई. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने क्विंट से बात करते हुए कहा- h
पुलिस को रविवार सुबह 9.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि मटियाला रोड पर एक चर्च को तोड़ दिया गया है. जांच में पता चला कि कुछ स्थानीय लोगों और लोकल बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस गोदाम को कुछ दिन पहले ही चर्च बनाया गया था.
पुलिस के मुताबिक लोग गोदाम को चर्च बनाने से नाराज थे और वो इस बात से परेशान थे कि चर्च की वजह से यहां कंनर्वजन ना हो. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा उन लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है जिन लोगों ने DDMA की गाइडलाइन को तोड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रविवार को ही इस चर्च में पहली प्रेयर रखी गई थी.
इस घटना में एक शख्स के घायल होने की भी खबर है, लेकिन पुलिस ने किसी के भी घायल होने से इनकार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)