ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से खुल गए सिनेमाघर, जान लीजिए थियेटर के लिए नियम कायदे

सिनेमाघरों में दर्शकों को किन चीजों का ध्यान रखना होगा? जानिए सबकुछ.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और लॉकडाउन के कारण छह महीने से बंद पड़े सिनेमाघर आज से खुलने जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 गाइडलाइंस में सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दी थी. जहां दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में आज से थियेटर खुल रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र्, तमिलनाडु समेत कुछ राज्य सरकारों ने सिनेमाघर को अभी बंद रखने का फैसला किया है.

सिनेमाघरों में दर्शकों को किन चीजों का ध्यान रखना होगा? कैसे बुक होंगे टिकट? SOP क्या हैं? किन लोगों को जाने की अनुमति होगी? जानिए सबकुछ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन लोगों को थियेटर में प्रवेश की अनुमति होगी?

जिन लोगों में लक्षण नहीं, केवल उन्हीं को अंदर जाने की अनुमति होगी. सभी की गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी लोगों का फेस्क मास्क पहनना अनिवार्य है.

क्या सिनेमा हॉल में पहले की तरह ही सीटींग अरेंजमेंट होगा?

नहीं. COVID-19 के बाद सिनेमा में फिल्म देखने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा. सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी सिनेमाघरों में लोगों को एक सीट छोड़कर बिठाया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. खाली सीटों को मार्क किया जाएगा.

कैसे बुक करा सकते हैं टिकट?

किसी भी फिल्म का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से बुक कराया जा सकता है. काउंटर्स पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए, सरकार ने सिनेमाघरों को पर्याप्त काउंटर्स खोलने के लिए कहा है. साथ ही सलाह दी गई है कि भीड़ से बचने के लिए लोग एडवांस बुकिंग कराएं.

क्या सिनेमाघरों के अंदर खाना मिलेगा?

केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, सिनेमाघरों में केवल पैक्ड फूड ही मिलेगा. पहले जहां हॉल के अंदर खाना डिलीवर होता था, वो अब रोक दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×