ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर को आया अटैक,CISF जवानों ने ऐसे बचाई जान

सीआईएसएफ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जवान पैसेंजर को बचाते देखे जा सकते हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो सीआईएसएफ जवानों की मुस्तैदी ने एक पैसेंजर की जान बचा ली. दिल्ली से उदयपुर जा रहे पैसेंजर अशोक महाजन फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे, जब वो टर्मिनल के पास अचानक से बेहोश हो गए. सीआईएसएफ के जवान, मधुसुदन और मनोज कुमार ने तुरंत उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रेसुसाइटेशन यानी कि सीपीआर दिया. जिसके बाद पैसेंजर अशोक ठीक हो गए. अब जान बचाने वाले दोनों जवानों को सीआईएसएफ ने सम्मानित करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीपीआर एक इमरजेंसी प्रक्रिया है, जिसे तब किया जाता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है. तुरंत सीपीआर देने से कार्डियक अरेस्ट के बाद बचने की संभावना बढ़ जाती हैं.

सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना 1 जनवरी की सुबह करीब 11:49 बजे की है. पैसेंजर टर्मिनल 3 के पास बेहोश हो गया. पैसेंजर 7 लोगों के साथ विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 627 से दिल्ली से उदयपुर जा रहा था.

सीआईएसएफ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जवान पैसेंजर को बचाते देखे जा सकते हैं.

पैसेंजर के साथ ट्रैवल कर रहे पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा ने सीआईएसएफ जवानों की तारीफ की.

सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन ने कहा है कि तुरंत एक्शन लेने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को देश के 61 सिविल एयरपोर्ट्स की सुरक्षा के लिए प्राथमिक बल के रूप में रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×