ADVERTISEMENTREMOVE AD

भुने मटन में छिपाकर ले जा रहा था विदेशी नोट, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

45 लाख रुपये की अवैध विदेशी करंसी जब्त

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 45 लाख रुपये की अवैध विदेशी करंसी जब्त की है. एक पैसेंजर इन नोटों को मूंगफली, पके हुए मीट और बिस्किट पैकेट के अंदर छिपाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था. खाने के इन सामान से कुल 508 नोट जब्त किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीआईएसएफ ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी खाने के सामान से नोट निकाल रहे हैं.

ये घटना 11 फरवरी की शाम की है. एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई जा रहा 25 साल का मुराद अली जब टर्मिनल 3 पहुंचा, तो पुलिसकर्मियों को उसके बर्ताव पर शक हुआ, जिसके बाद उसके बैग की जांच की गई.

‘पैसेंजर के बैग की जांच के बाद, भारी संख्या में विदेशी करंसी बरामद हुई. ये पके हुए मटन, मूंगफली, बिस्किट के पैकेट और बाकी खाने के सामान के आंदर छिपाई गई थी. तस्करी के लिए विदेशी करंसी को छिपाने का ये एक अनूठा और अजीब तरीका है.’
हेमंद्र सिंह, असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल

सीआईएसएफ ने जो करंसी जब्त की है, उसमें सऊदी रियाल, कतरी रियाल, कुवैती दिनार, ओमानी रियाल और यूरो शामिल है. आरोपी और करंसी को कस्टम के हवाले कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाले मुराद अली टूरिस्ट वीजा पर दुबई जा रहा था. उसने सीआईएसएफ को बताया कि वो मजदूरी करता है और किसी के आदेश पर खाने का ये समान ले जा रहा था. सीआईएसएफ को शक है कि करंसी की तस्करी के लिए वो कोरियर का काम करता है, क्योंकि इससे पहले वो दुबई और कई दूसरी विदेशी जगहों पर जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×