ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ जस्टिस सुपर बाइक पर सवार, ट्विटर पर रिएक्शन की बौछार

नागपुर में हार्ले डेविडसन पर सवार दिखे सीजेआई बोबड़े

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय समाज में आमतौर पर किसी की भी इमेज उसके प्रोफेशन को देखते हुए बना ली जाती है. जैसा कि अगर कोई टीचर है तो लोग उनके लिए खुद ही अपने मन में एक इमेज बना लेते हैं. वहीं बाकी के प्रोफेशंस में भी कुछ ऐसा ही होता है. ठीक ऐसा ही अगर आपको सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस किसी सुपर बाइक पर बैठे हुए नजर आ जाएं तो एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल होगा. क्योंकि आपने इससे पहले जॉन अब्राहम या फिर किसी और सुपरस्टार को इस अवतार में देखा है.

लेकिन इस बार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े खुद हवा से बात करने वाली हार्ले डेविडसन पर सवार दिखे. सीजेआई को ऐसे देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए और अपनी खुशी जाहिर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पोर्ट्स बाइक पर जस्टिस बोबड़े

दरअसल बार एंड बेंच ने अपने ट्विटर हैंडल से सीजेआई बोबड़े की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें सीजेआई हार्ले डेविडसन की एक सुपर बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर की शानदार बाइक पर बैठे सीजेआई के चारों तरफ लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है.

इस फोटो के ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद लोगों की इस पर नजर पड़ी. जिसके बाद सीजेआई की इस फोटो को तमाम लोगों ने शेयर किया और अपने रिएक्शन दिए.

सुप्रीम कोर्ट में बड़े-बड़े मामलों पर फैसला सुनाने वाले चीफ जस्टिस को एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक में ऐसे देखना सभी के लिए काफी अलग अनुभव था.
0

ट्विटर पर एक यूजर ने सीजेआई की ये फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो एक बाइक गैंग का हिस्सा बन सकते हैं जिसका नाम होगा- राइडर्स ऑफ जस्टिस.

यही नहीं हार्ले के दीवानों ने कहा कि जब भी कोई हार्ले मैन बनता है तो वो हमेशा के लिए हार्ले मैन होता है.

जॉन अब्राहम? नहीं ये हैं जस्टिस बोबड़े

तमाम ट्विटर यूजर्स ने अपने-अपने तरीके से सीजेआई की इस फोटो पर रिएक्ट किया. हालांकि सीजेआई बाइक पर सिर्फ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसे चलाते हुए उनकी कोई तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है. दोनों तस्वीरों में सीजेआई हार्ले पर सवार हैं, लेकिन बाइक स्टैंड पर खड़ी नजर आ रही है. सीजेआई की ये तस्वीर नागपुर की बताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×