ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या विवाद में शाहरुख से मध्यस्थता कराना चाहते थे जस्टिस बोबडे

शाहरुख खान को अयोध्या मामले के मध्यस्थता पैनल में शामिल करना चाहते थे जस्टिस एसएस बोबडे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को खत्म हो चुका है. उनके रिटायरमेंट के दिन फेयरवेल के दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विकास सिंह ने अयोध्या मामले का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबडे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को मध्यस्थता कमेटी में शामिल करना चाहते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख को शामिल करने की जताई थी इच्छा

बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने फेयरवेल पर जस्टिस एसए बोबडे के साथ उनके बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि,

“अयोध्या मामले पर जब अंतिम सुनवाई चल रही थी, तो वो चाहते थे कि इस मुद्दे का हल मध्यस्थता से हो. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या शाहरुख खान को मध्यस्थता कमेटी में शामिल करना चाहिए. मैंने शाहरुख से इसे लेकर पूछा तो वो बिल्कुल तैयार थे. हालांकि दुर्भाग्यवश इस मामले में मध्यस्थता नहीं हो पाई.”

एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि जस्टिस बोबडे चाहते थे कि दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता से ये मुद्दा हल हो जाए और किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक तनाव न हो. बता दें कि जस्टिस एसए बोबडे भी उन पांच जजों की संवैधानिक बेंच में शामिल थे, जिन्होंने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×