ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में आर्टिकल 370 पर भिड़े छात्र, मंत्री के भाषण के दौरान हंगामा

आर्टिकल 370 पर था केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का लेक्चर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के दो गुट आर्टिकल 370 को लेकर भिड़ गए. दरअसल, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के विषय पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का व्याख्यान कार्यक्रम था.

वामपंथी छात्रों ने इस कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एबीवीपी के छात्रों ने इस प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया तो स्थिति अनियंत्रित हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 पर था जितेंद्र सिंह का लेक्चर

जेएनयू ने 'आर्टिकल 370 का उन्मूलन: जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में शांति, स्थिरता और विकास' पर एक गोष्ठी का आयोजन किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर से वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह को शाम चार बजे के करीब विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया था.

आर्टिकल 370 पर भिड़े AISA और ABVP

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी का विरोध करने वाले छात्रों का संबंध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) से था. छात्रों के इस समूह ने आर्टिकल 370 के तहत जम्मू - कश्मीर को दिए जाने वाले विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

AISA के छात्र यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे, जिसके तुरंत बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थक कुछ छात्र भी वहां पहुंच गए और उन्होंने AISA के प्रदर्शन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थिति अनियंत्रित हो गई.

जिस समय छात्र आपस में भिड़े उस वक्त केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह भाषण दे रहे थे. छात्रों के एक गुट का आरोप था कि जम्मू-कश्मीर की सच्चाई को सरकार देश के सामने क्यों नहीं रख रही है. जबकि छात्रों के दूसरे गुट का कहना था कि ये वो लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सामान्य व्यवस्था बहाल हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते सितंबर में, बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जादवपुर यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×