ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब विवाद: मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील, कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई

कर्नाटक हाईकोर्ट ने 9 फरवरी को हिजाब विवाद को बड़ी बेंच के पास भेज दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 10 फरवरी को सत्तारूढ़ दल सहित सभी नेताओं से हिजाब विवाद (Hijab Row) पर बयान देने से परहेज करने की अपील की. इस विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय है. इस बीच, मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, "स्कूल यूनिफॉर्म के मुद्दे को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बाहरी उकसावे पर ध्यान न दें. शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है."

"जब अदालत मामले को देखती है तो हमें संयम बनाए रखना होता है. लोकतंत्र में, हमें अदालत के फैसले का सम्मान करना होगा. शांति होने पर ही समाधान निकाला जा सकता है. मैं फिर से नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर बयान जारी न करें."
सीएम बोम्मई

उन्होंने कहा कि सभी को जिम्मेदार होना होगा, क्योंकि यह एक ऐसा मामला है जो बच्चों से संबंधित है. "हमें संवेदनशील होना चाहिए और अदालत को फैसला करने देना चाहिए."

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×