ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल नाबालिग लड़की के परिवार से मिले, 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

CM Arvind Kejriwal ने कहा दिल्ली में कानून व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की जिसकी इस हफ्ते कथित रूप से बलात्कार और हत्या कर दी गई थी, उन्होंने कहा, "पीड़िता और उसके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है वो बेहद दुखद है. सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी."केजरीवाल ने लड़की के परिवार से मिलने के बाद हिंदी में ट्वीट किया, "मैं लड़की के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा, हम परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देंगे। मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी। दोषियों को सजा दिलाने के लिए शीर्ष वकीलों को लगाया जाएगा। केंद्र सरकार को कानून में सुधार के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। हम पूरा सहयोग करेंगे।"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले में हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे, मामले में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके, दिल्ली में कानून व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है, इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं.
अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने लड़की के परिवार से मिलने के बाद ट्वीट किया, "मैं लड़की के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा, हम परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देंगे, मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी. दोषियों को सजा दिलाने के लिए शीर्ष वकीलों को लगाया जाएगा. केंद्र सरकार को कानून में सुधार के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। हम पूरा सहयोग करेंगे"

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पीड़िता के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने दिल्ली सरकार पर को घेरा था. परिवार से मिलने के बाद राहुल ने कहा था- 'मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है, परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा.'

0

पुलिस ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने और फिर रविवार शाम दिल्ली छावनी के पास एक गांव श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. मामला तब सामने आया जब रविवार रात पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने पीड़िता की मां को बताया कि बच्चे की मौत बिजली के करंट से हुई है. उन्होंने लड़की के परिवारवालों से यह तक कह दिया कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचता है, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा और डॉक्टर उसके महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर बेच देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×