ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM नीतीश का ऐलान- बिहार में मिलेगी ताजा ताड़ी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबंबदी एक बड़ा सामाजिक आंदोलन है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू कर बिहार ने बापू (महात्मा गांधी) के सपने को साकार किया है. उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय नारी शक्ति को दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ा सामाजिक आंदोलन है शराबबंदी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी एक बड़ा सामाजिक आंदोलन है. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जहां भी अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मिलती है, सामूहिक रूप से भट्ठी तोड़ दें, पुलिस आपकी मदद करेगी.

अब ताजा ताड़ी का इंतजाम

नीतीश ने कहा कि अगले एक साल में सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि सुबह होने से पहले ताड़ के रस को उतार लिया जाएगा और उसे बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में लोगों तक को पहुंचाया जाएगा.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक समुदाय को ताड़ी बेचने के लिए बहकाने की साजिश कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पासी समुदाय से कहा है कि डरें नहीं, प्रतिबंध के बावजूद ताड़ी बेचते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×