गांधी जयंती के मौके पर पटना को मिलेंगी नई सौगातें
गांधी जयंती के मौके पर पटना को दो नई सौगातें मिलेंगी. नीतीश कुमार आज सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर में बापू सभागार और बिहार म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे. इस म्यूजियम में प्राचीन काल से लेकर 1764 तक की मूर्तियां रखी गई हैं.
उद्धाटन कार्यक्रम की शुरूआत शाम 4 बजे से होगी. बिहार म्यूजियम पहले भी मौजूद था. लेकिन अब इसे 3060 आर्टवर्क के साथ ज्यादा शानदार और खूबसूरत बनाया गया है.
सोर्स: हिंदुस्तान
मुहर्रम के दौरान सीतामढ़ी में हिंसा
मुहर्रम के दिन किशनगंज और सीतामढ़ी में हिंसा की खबरें सामने आई हैं. सीतामढ़ी में एक धार्मिक जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने बाजपट्टी और बैरगनिया इलाकों में हंगामा किया. मधुबन बाजार में दो गुटों के आमने सामने के बाद पथराव और हिंसा हो गई.
इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें लूटा गया. हिंसा को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया. इसमें करीब 8 पुलिस वाले घायल हो गए. पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
किशनगंज में भी जुलूस के दौरान दो पक्षों में टकराव हुआ. कई इलाकों में घर में घुसकर हिंसा की खबरें सामने आईं. पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सोर्स: प्रभात खबर
बिहार के नए राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक
बिहार के नए राज्यपाल के रूप में सत्यपाल मलिक को नियुक्त किया गया है. फिलहाल बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पास बिहार का एडीशनल चार्ज है. उन्हें बिहार के पूर्व गवर्नर रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद ये जिम्मेदारी मिली थी.
सत्यपाल मलिक बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे हैं. इससे पहले 1990 में वे संसदीय और पर्यटन(राज्य मंत्री) भी थे.बिहार के गंगा प्रसाद को मेघालय का गवर्नर बनाया गया है.
सोर्स: हिंदुस्तान
पटना की ज्योति कुमारी बिग बॉस में पहुंची
पटना जिले के मसौढ़ी की रहने वाली ज्योति कुमारी इस बार बिग बॉस में नजर आ रही हैं. रविवार को उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री की. बिग बॉस सीजन 11 की शुरूआत के लिए आयोजित ग्रांड प्रीमियर में सलमान खान के अलावा वरूण धवन और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आए.
ज्योति के पिताजी पटना के एक संस्थान में चपरासी हैं. ज्योति दिल्ली के हंसराज के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने ऑडिशन के जरिए बिग बॉस में एंट्री ली है.
सोर्स: हिंदुस्तान
ताजिया बिजली के तार से टकराया, 2 की मौत, 12 से ज्यादा घायल
भागलपुर के पास अगरपुर में मुहर्रम के जुलूस में एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान एक ताजिया 11 हजार वोल्ट की सप्लाई वाली इलेक्ट्रिसिटी लाइन से टकरा गया. घटना में दो लोगों की मौच हो गई. लगीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीणों ने घटना के बाद प्रदर्शन भी किया. उनका कहना था कि जुलूस के दौरान बिजली बंद करने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन अचानक ही बिजली चालू होने से हादसा हो गया.
सोर्स: प्रभात खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)