ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटा में बच्चों की मौत पर सियासत तेज,अब योगी का प्रियंका पर निशाना

योगी आदित्यनाथ ने कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की जान जाने की घटना पर लिखा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के कोटा में भारी तादाद में हुए बच्चों की मौत के बाद अब इस पर राजनीति तेज होने लगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर बयान दिया है. योगी ने अपने दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि ‘ श्रीमती वाड्रा अगर यू.पी. में राजनीतिक नौटंकी करने की बजाय उन गरीब पीड़ित माताओं से जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही की वजह से सूनी हो गई है तो उन परिवारों को कुछ सांत्वना मिलती’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ ने कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की जान जाने की घटना पर लिखा-

कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है. माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है. अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी,कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रहीं.
योगी आदित्यनाथ

पिछले कई दिनों से प्रियंका उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक्टिव रही हैं. उन्नाव में गैंग रेप की वारदात हो या फिर CAA के खिलाफ विरोध में जान गंवाने वाले लोगों के घर जाने की. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में काफी दिलचस्पी ले रही हैं.

मायावती ने भी प्रियंका को निशाने पर लिया

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस शासित राजस्थान में हुई बच्चों की मौत के प्रति सरकार की उदासीनता को गैर-जिम्मेदार करार देकर इसकी निंदा की. मायावती ने ट्वीट कर कहा-

“कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं की गोद उजड़ना अति-दुखद व दर्दनाक है. वहां के मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं. यह अति-निंदनीय है ”
मायावती, बीएसपी सुप्रीमो

CM अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेसी सरकार, वहां के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की उदासीनता, असंवेदनशीलता व गैर-जिम्मेदाराना रवैया और इस मामले में चुप्पी साधे रहना मन दुखी कर देने वाला है’.

राजस्थान में मौतों का सिलसिला जारी

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के आखिरी दो दिन 9 और बच्चों की मौत हुई है. इसके साथ ही अधिकारियों की माने तो दिसंबर के महीने में 100 से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है. इन मौतों की वजह से अब राजस्थान सरकार सवालों के घेरे में है. विपक्ष अशोक गहलोत सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दावा, पहले से ज्यादा हुई मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बच्चों की मौत पर चिट्ठी लिखी है. न्यूज एजेंसी से बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा-

मैंने अशोक गहलोत को खत लिखकर इस मामले को देखने को कहा है. हम लोग अपनी तरफ से हरसंभव मदद देने को तैयार हैं. पिछले साल के मुकाबले निश्चित तौर पर अधिक मौतें हुई हैं.
डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट के मुताबिक ज्यादातर बच्चों की मौत जन्म के समय कम वजन के कारण हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×