ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में रामलला को सीएम योगी ने अस्थायी मंदिर में किया शिफ्ट

जब तक मंदिर निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता है, रामलला विराजमान इसी मंदिर में रहेंगे.  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में आज सुबह रामलला को अस्थायी मंदिर में शिफ्ट किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला को टिन शेड से निकालकर फाइबर के बने अस्थायी ढांचे में विराजित किया. जब तक मंदिर निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता है, रामलला इसी मंदिर में रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के कुछ घंटों बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चेक ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौपते हुए कहा कि हमें अपनी मर्यादा में रहकर इस संकट का सामना करना है.

रामलला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, भरत को राजा अयोध्या बिमलेंद्र मिश्र ने, लक्ष्मण को डॉ. अनिल मिश्र ने, शत्रुघ्न को दिनेन्द्रदास तथा शालिग्राम भगवान को महंत सुरेश दास ने वैकल्पिक गर्भगृह में पहुंचाया.

0

उन्होंने कहा, "भारतीय नव संवत्सर, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का पावन पर्व भी है और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हजारों वषों बाद इस अयोध्यापुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एक न आसन पर विराजमान हुए हैं, जिसके हम सब साक्षी बने हैं. भगवान राम हमें शक्ति दें कि हम इस महामारी का मुकबला कर सकें.

मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “उनकी तरह हम भी अपनी मर्यादा में रहकर इस संकट का सामना करें.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश वर्तमान में जिस नई वैश्विक बीमारी से सामना करने के लिए तैयार हुआ है, उसकी दुनियाभर के तमाम संगठनों ने सराहना की है. श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का जो सपना हमारे पूर्वजों, हमारे पूज्य संतों ने देखा था, उस सपने का प्रथम चरण आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर पूरा हुआ है. इसके साथ ही द्वितीय चरण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के शुभारंभ की तिथि आज से ही प्रारंभ हो रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या इस प्रदेश में है. देश और दुनिया का हर सनातन धर्मावलंबी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की इस पावन पुरी पर श्रद्घा और गौरव की अनुभूति करता है. विश्व की मानवता पर जब कभी संकट में आया है तो उन चुनौतियों से जूझने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को धर्म का साक्षात स्वरूप मानकर लोगों ने प्रेरणा और प्रकाश प्राप्त किया है." योगी ने कहा,

“वैश्विक आपदा कोरोनावायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जो दिशानिर्देश दिए हैं हम सबको उसका पालन करना चाहिए, ताकि हम इस संकट से निकल सकें.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×