ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली समेत कई शहरों में CNG-PNG के दाम बढ़े, आपके शहर में क्या है कीमत?

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और दूसरे इलाकों में ये बढ़ी कीमतें 13 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में एक बार फिर CNG और PNG महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG और PNG गैस कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दूसरे इलाकों में ये बढ़ी कीमतें 13 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. बढ़ी कीमतों के बाद, दिल्ली में अब CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो और PNG की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए आपके शहर में CNG की कीमत क्या है:

  • दिल्ली NCT: ₹49.76 प्रति किलो

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद: ₹56.02 प्रति किलो

  • गुरुग्राम: ₹58.20 प्रति किलो

  • रेवाड़ी: ₹58.90 प्रति किलो

  • करनाल, कैथल: ₹57.10 प्रति किलो

  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली: ₹63.28 प्रति किलो

  • कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर: ₹66.54 प्रति किलो

  • अजमेर, पाली और राजसमंद: ₹65.02 प्रति किलो

जानिए आपके शहर में PNG की कीमत क्या है:

  • दिल्ली NCT: ₹35.11 प्रति SCM

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबद: ₹34.86 प्रति SCM

  • गुरुग्राम: ₹33.31 प्रति SCM

  • रेवाड़ी, करनाल: ₹33.92 प्रति SCM

  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली: ₹38.37 प्रति SCM

0

गुजरात में अडानी गैस लिमिटेड ने बढ़ाए दाम

गुजरात में अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) की कीमतें बढ़ाई है. इसके बाद, अहमदाबाद में ATGL की CNG कीमत 61.49 रुपये प्रति किलो हो गई है. नवसारी, खेड़ा और सुरेंद्रनगर में भी कीमतें बढ़ने के बाद दाम 60.49 रुपये किलो पहुंच गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×