ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में फिर महंगी CNG, जानिए पिछले 9 महीने में कितनी बढ़ी कीमत

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में सीएनजी और पीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और एलपीजी सिलेंटर के दाम बढ़ने से पहले ही मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर एक बार फिर भार बढ़ा है. दिल्ली और इससे सटे इलाकों में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में CNG दामों में करीब 70 पैसे और PNG दामों में 90 पैसे की बढ़ोतरी की है. ऐसे देखा जाए तो NCT दिल्ली में पिछले 9 महीने में CNG दाम करीब 1.40 रुपये तक बढ़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCT दिल्ली में CNG का रेट अब 43.40 रुपये प्रति किलो है. इसके बाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG कीमत बढ़कर 49.08 रु/किलो हो गई है. रेवाड़ी में कीमत 54.10 रु/किलो, करनाल और कैथल में 51.38 रु/किलो है.

गुरुग्राम में दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं, यहां कीमत 53.40 रु/किलो ही है.

PNG दामों में भी बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में PNG की कीमत बढ़कर 28.41 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गई है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 28.36 रुपये प्रति SCM है. वहीं, करनाल और रेवाड़ी में भी कीमत बढ़कर 28.46 रुपये प्रति SCM हो गई है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में कीमत सबसे ज्यादा, 32.67 रु/SCM है.

पिछले 9 महीनों में कब-कब बढ़ीं CNG की कीमतें

जून 2020

पिछले साल जून महीने में IGL ने CNG कीमतों में 1 रुपये बढ़ाये थे. 1 जून को ट्वीटर पर IGL ने घोषणा की थी कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG कीमत 47.75 रु/किलो से बढ़कर 48.75 रु/किलो हो गई है. नई कीमतें 2 जून को सुबह 6 बजे से लागू की गई थीं.

कीमतें बढ़ने के बाद रेवाड़ी में दाम 54.15 रु/किलो से 55.15 रु/किलो, और करनाल में दाम बढ़कर 50.85 रुपये प्रति किलो हो गया था.

जुलाई 2020

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद - 49.65 रु/किलो
  • करनाल और कैथल - 51.85 रु/किलो
  • गुरुग्राम और रेवाड़ी - बदलाव नहीं, कीमत 55 रु/किलो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्त 2020

  • दिल्ली NCT - 44.23 रु/किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद - 50.08 रु/किलो
  • करनाल और कैथल - 52.28 रु/किलो

हालांकि, इसी बीच अक्टूबर 2020 में कीमतों में कटौती भी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली NCT में CNG की कीमत 42.70 रु/किलो और PNG के दाम 27.50 रु/SCM हो गए थे. लेकिन पिछले 9 महीनों पर नजर डालें तो कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई है और आम आदमी की जेब पर करीब 1.40 पैसे की मार और पड़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×