वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी (CNG) और पाइप लाइन के जरिये घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (PNG) के दाम में शुक्रवार को सात प्रतिशत तक की कटौती की गई. प्राकृतिक गैस के दाम घटने के बाद CNG और PNG कीमतों में यह कटौती की गई है.
CNG का दाम घटकर हुआ 42 रुपये
राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में CNG की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा है कि दिल्ली में CNG का दाम 3.20 रुपये घटाकर 42 रुपये किलो कर दिया गया है.
इसके साथ ही दिल्ली से लगते नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम में 3.60 रुपये की कटौती की गई है. इन इलाकों में CNG का दाम 47.75 रुपये किलो रह जायेगा . इससे पहले यह दाम 51.35 रुपये प्रति पर था. ताजा कटौती सात प्रतिशत की है.
PNG हुआ 1.55 रुपये सस्ता
इंद्रप्रस्थ गैस ने घोषणा की गई है कि दिल्ली में घरेलू पाइप गैस (PNG) का दाम 1.55 रुपये घटकर 28.55 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर रह गया है.
इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रसोई की पाइप वाली गैस का दाम 1.65 रुपये घटकर 28.45 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर रह गया है.
6 महीने के अंदर दूसरी बार दाम में कटौती
पिछले छह महीने के दौरान CNG क दाम में यह दूसरी कटौती की गई है. इससे पहले अक्टूबर 2019 में CNG के दाम में दिल्ली में 1.90 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 2.15 रुपये किलो की कटौती की गई थी.
अक्टूबर, 2019 में ही दिल्ली में PNG के दाम में 90 पैसे और उत्तर प्रदेश के साथ लगते शहरों में 40 पैसे प्रति क्यूबिक मीटर तक की कटौती की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)