ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में CNG के बढ़े दाम, पेट्रोल-डीजल के रेट में आज फिर बढोतरी

पिछले दो हफ्तों के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यह 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि नई कीमत सोमवार, 4 अप्रैल यानी आज से लागू हो रही है. दूसरी ओर पिछले कई दिनों से पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है. सोमवार, 4 अप्रैल को दो सप्ताह में 12वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो हफ्तों के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में 21 मार्च को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 95.41 रुपये और 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था. मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपये और डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 118 रूपए प्रति लीटर हो चुकी है. इसके अलावा डीजल 102 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. देश के चारों महानगरों में सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में ही मिल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×