ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हमारा कोयला, हमारा अधिकार': खनन माफियाओं के खिलाफ लोगों का 12 साल से सत्याग्रह

पिछले 12 सालों से हर साल 2 अक्टूबर को रायगढ़ की चार तहसील के लगभग 55 गांवों में 'कोयला सत्याग्रह' आयोजित होता है.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के तमनार विकासखंड मुख्यालय में गांव-गांव से लोग हाथ में कोयला लेकर आ रहे थे. "हमार कोयला हमार हक" जैसे नारे एक साथ गूंज रहे थे. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सभी के हाथों में कोयले की डली थी. कुछ लोग कांवर में कोयला ढो रहे थे और एक जगह पर एकत्रित करने के बाद गांव में ही उसे नीलाम कर रहे थे. देश में बड़ी कंपनियां कोयला जमीन से निकालती हैं और उसे बेचती हैं, लेकिन ग्रमाणों द्वारा कोयले को अपनी जमीन से निकालकर बेचना इसी कोयले कानून को तोड़ना है. शुरुआत में इसे तव्वजो नहीं मिली, लेकिन आज देश-विदेश में इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की गूंज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक दशक से अधिक समय से हर साल 2 अक्टूबर को रायगढ़ जिले की चार तहसील- रायगढ़, तमनार, धर्मजयगढ़ और घरघोड़ा के लगभग 55 गांवों में 'कोयला सत्याग्रह' आयोजित होता है. लोग अपने-अपने गांवों से कोयला कानून तोड़कर यहां आते हैं और सामूहिक रूप से इस सत्याग्रह में शामिल होते हैं.

पिछले 12 सालों से हर साल 2 अक्टूबर को रायगढ़ की चार तहसील के लगभग 55 गांवों में 'कोयला सत्याग्रह' आयोजित होता है.

ग्रामीण किसी भी स्थिति, शर्त और मुआवजे पर अपनी जमीन देना नहीं चाहते हैं. इसलिए 2008 में हुई फर्जी जनसुनवाई में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद ज्यादा सतर्क हो गए हैं. उसी समय से वे इन बातों के लिए सड़क पर लड़ते और आंदोलन करते हुए इस फैसले पर पहुंचे हैं कि जब जमीन हमारी है, तो उस पर प्राप्त संसाधन पर भी मालिकाना हक हमारा होना चाहिए.

0
जैसे एक मुट्ठी नमक उठाकर गांधी और उनके अनुयायियों ने ब्रिटिश काल में नमक कानून तोड़ा था, ठीक उसी तरह शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने, उनके खिलाफ विरोध दर्ज करने और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को कोयला खनन में घुसने से रोकने के लिए 2011 से कोयला सत्याग्रह शुरू किया गया.

इस बड़े आयोजन में हर किसी को अपना सुझाव देने के लिए मंच मिलता है, ताकि गांववासियों की बात सरकार तक पहुंच सके. ये पूरा कार्यक्रम सामूहिक व्यवस्था से ही आयोजित होता है, जिसमें हर घर से बीस रुपये की सहयोग राशि और एक ताम्बी चावल (एक ताम्बी मतलब 2 किलोग्राम) लेते हैं और इकट्ठे हुए पैसे से सब्जी आदि बनाने की व्यवस्था की जाती है. हजारों आदमी यहां खाना खाते हैं और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. बनाने और खिलाने की जिम्मेदारी भी गांववासियों की होती है. इस बार तीन राज्यों तमिलनाडु, ओडिशा और झारखंड, दो जिलों और 55 गांव के हजारों लोग इस आंदोलन में शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुई कोयला सत्याग्रह की शुरुआत?

बात 5 जनवरी 2008 की है, जब गारे 4/6 कोयला खदान की जनसुनवाई गारे और खम्हरिया गांव के पास के जंगल में की गई. ग्रामीणों ने जनसुनवाई के विरुद्ध एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई और एनजीटी (National Green Tribunal) ने ग्रामीणों के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन सड़क पर विरोध-प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें धरने, रैलियां और पदयात्राएं चलती रहीं. गांव-गांव में बैठकों का दौर चलता रहा.

25 सितंबर 2011 को ग्रामीणों ने अपनी बैठक में फैसला किया कि अगर देश के विकास के लिए कोयला जरूरी है, तो क्यों न हम कंपनी बनाकर स्वयं कोयला निकालें. इसके बाद सभी तकनीकी पहलुओं पर बातचीत की गई. गांव में सभी लोगों ने गारे ताप उपक्रम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया.

पिछले 12 सालों से हर साल 2 अक्टूबर को रायगढ़ की चार तहसील के लगभग 55 गांवों में 'कोयला सत्याग्रह' आयोजित होता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रामीणों ने बनाई खुद की कंपनी

कोयला सत्याग्रह के संस्थापकों में से एक डॉ हरिहर पटेल ने बताया, "हम लोगों ने 'जमीन हमारी, संसाधन हमारा' के आधार पर खुद ही कोयला निकालने के लिए एक कंपनी 'गारे ताप उपक्रम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड' बनाई, जिसमें गारे और सरईटोला गांव की 700 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट भी करवा लिए हैं. इसके बाद गांव वाले लगातार अपनी जमीन से कोयला निकालना शुरू कर दिए हैं."

"हमें रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने बहुत दबाव बनाया. हम लोगों ने कहा कि हम अपनी जमीन से कोयला निकाल रहे हैं, आप रोक नहीं सकते. सुप्रीम कोर्ट के एक केस बालकृष्णन बनाम केरल हाईकोर्ट में सुप्रीम कोर्ट का फैसला था कि संसाधनों पर पहला हक भूस्वामी का होता है. बालकृष्णनन ने जब अपनी जमीन से डोलोमाइट निकालना शुरू किया तो सरकार ने आपत्ति दर्ज की थी. तब बालकृष्णन कोर्ट में गया और फैसला वादी के पक्ष में आया. इसी फैसले के आधार पर गारे के ग्रामवासियों ने कोयला सत्याग्रह की शुरुआत की."
डॉ हरिहर पटेल, कोयला सत्याग्रह के संस्थापकों में से एक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'नहीं देंगे अपनी जमीन'

उरवा गांव की रहने वाली 38 वर्षीय कौशल्या चौहान ने बताया, "कोयला सत्याग्रह में पहले भी 4-5 बार शामिल हुई हूं. बारह साल से होने वाले इस सत्याग्रह के माध्यम से कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, सिवाय गांववासियों के जागरूक होने के. इस आयोजन की तैयारी के पहले लगातार बैठकें, रैलियां होती रही हैं, जिससे हम ग्रामवासी अपने जल, जंगल और जमीन के बारे में समझ पाए. हम लोग अपनी जमीन नहीं देंगे. जंगल का क्षेत्र होने के कारण पान-महुआ बीनते हैं, कहां जायेंगे हम लोग? यहां इतने गांव हैं. सब आपस में मिल-जुलकर रहते हैं. पुनर्वास में सरकार जमीन कहां और कितना देगी क्या पता?"

पिछले 12 सालों से हर साल 2 अक्टूबर को रायगढ़ की चार तहसील के लगभग 55 गांवों में 'कोयला सत्याग्रह' आयोजित होता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जागरुक हुए हैं लोग

जनचेजना मंच के राजेश त्रिपाठी बताते हैं, "आदिवासी ऐसा विकास नहीं चाहते हैं, जिसके कारण उनकी जमीनें और खेत उनके हाथ से निकल जाए. आदिवासियों को इतनी लंबी लड़ाई लड़ते हुए ये तो समझ आ गया है कि हमारा छतीसगढ़ पांचवीं अनुसूची में आता है. पेसा कानून (PESA Act) लागू है और ग्रामसभा की अनुमति के बिना कोई भी खनन कार्य अवैध होगा. कंपनी 8 लाख और 6 लाख मुआवजा देने को तैयार है, लेकिन गांववाले मुआवजा लेना ही नहीं चाहते."

पिछले 12 सालों से हर साल 2 अक्टूबर को रायगढ़ की चार तहसील के लगभग 55 गांवों में 'कोयला सत्याग्रह' आयोजित होता है.

उन्होंने आगे कहा, "तमनार में पूंजी के अनेक खिलाड़ी बरसों से मैदान में हैं. वो आवश्यकतानुसार हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उनके लिए किसी गांव को उजाड़ना बहुत मुश्किल नहीं है, क्योंकि सत्ता की सारी मशीनरी उनके साथ है. लोगों के बीच लालच और महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देकर वो संघर्ष के अलग-अलग केंद्र भी बना और लंबे समय तक उसे चला सकते हैं. कोयले की कालिमा केवल पेड़ों, तालाबों और घरों पर नहीं फैली है, बल्कि दिलों और दिमागों में भी भरती जा रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल का भूमि अधिग्रहण को लेकर सुझाव

बीते साल राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार को सुझाव दिया था कि खनिजों और गौण खनिजों के लिए सरकार द्वारा अनुसूचित जनजातियों की भूमि अधिग्रहित की जाती है, तो इससे प्राप्त होने वाली रॉयल्टी का एक निश्चित हिस्सा उन्हें मिले. गौण खनिज से होने वाले फायदे का एक तय हिस्सा शेयरहोल्डर के रूप में भूमिस्वामी को मिलता रहे. मुख्मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों के हवाले से कहा कि अनूचित जनजाति के भूमिस्वामी को एक बार मुआवजा देने के बजाए ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे उनको मासिक या वार्षिक आमदमी होती रहे.

यह किराया थोक मूल्य सूचकांक से जोड़ा जा सकता है, जिससे समय-समय पर महंगाई के साथ-साथ इसमें वृद्धि होती रहे. अनूसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परियोजना की स्थापना के पूर्व संबंधित ग्राम की ग्राम सभा में अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक होता है. इस संबंध में संविधान के अनुच्छेद 244 (1) में प्रावधान किए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहते हैं अधिकारी?

कोयला सत्याग्रह पर तमनार क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी रोहित सिंह का कहना है कि 2 दिन पहले ही उन्होंने चार्ज लिया है. तहसीलदार को कोयला सत्याग्रह में आने का निमंत्रण दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण पिछले 12 साल से हर साल 2 अक्टूबर को कोयला सत्याग्रह का आयोजन करते हैं. वहीं, तमनार थाना प्रभारी उप निरीक्षक जेपी बंजारे का कहना है कि ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया, जो वह लगातार करते आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×