ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोबरापोस्ट का दावा, DHFL ने किया 31 हजार करोड़ का घोटाला 

कोबरापोस्ट ने सबसे बड़े वित्तीय घोटाले का किया दावा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए मशहूर कोबरापोस्ट ने एक और बड़ा दावा किया है. अपनी एक पड़ताल में कोबरापोस्ट ने देश के सबसे पड़े वित्तीय घोटाले का दावा किया है. यह घोटाला 31 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. दावा किया गया है कि डीएचएफएल कंपनी की तरफ से इस हजारों करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया गया है.

Yashwant Sinha, Prashant Bhushan and others on Cobrapost’s Expose on what they claim is “India’s biggest financial scam.’

Posted by The Quint on Tuesday, January 29, 2019
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे हुआ घोटाला

कोबरापोस्ट के मुताबिक DHFL ने कई नई शैल कंपनियों को करोड़ों रुपये का लोन दिया. जिसके बाद वही पैसा घूम फिर कर वापस उन कंपनियों के पास आया जो डीएचएफएल के प्रमोटर्स की हैं. आरोप है कि इस तरह इस कंपनी ने हजारों करोड़ रुपये का हेर-फेर कर दिया. इसके बाद डीएचएफएल के मालिकों ने देश-विदेश में कई बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदे.

0

बीजेपी को चंदा देने का आरोप

कोबरापोस्ट ने अपने इस नए खुलासे में दावा किया है कि डीएचएफ़एल की फाइनेंस कमेटी के मेजोरिटी मेंबर कपिल वाधवन और धीरज वाधवन की कंपनियां RKW Developers Private Limited, Skill Realtors Private Limited और Darshan Developers Private Limited ने केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी को वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2016-17 के बीच कुल 19.5 करोड़ रुपए का चंदा दिया है.

इस पड़ताल में बताया गया कि डीएचएफएल की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कुल मिलाकर 36 बैंको से हजारों करोड़ रुपये जुटाए थे. इन बैंको में 32 सरकारी और निजी बैंकों के अलावा 6 विदेशी बैंक शामिल हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं हुआ नियमों का पालन

दावा किया गया है कि बीजेपी को चंदा देने में नियमों का पालन भी नहीं हुआ. कोबरापोस्ट के मुताबिक, चंदे संबंधित कानून companies act 2013 की धारा 182 के प्रावधानों को ताक पर रखकर ये चंदा दिया गया. तहकीकात में बताया गया है कि इनमें से कोई भी कंपनी कानूनन चंदा देने की स्थिति में नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया दावा

न्यूज एजेंसी कोबरापोस्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे कथित घोटाले के बारे में बताया. मंगलवार 29 जनवरी को प्रेस क्लब में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया गया कि यह देश का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला है.

क्यों मिलता है BJP को सबसे ज्यादा चंदा, समझें पूरा मामला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×