ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से बिहार तक... जमा देने वाली ठंड, UP में कोहरे की चादर  

राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अलग-अलग शहरों में भी घना कोहरा छाया हुआ है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर भारत में शीत लहर के चलते बुधवार को ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ काफी कोहरा भी बढ़ गया है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अलग-अलग शहरों में भी घना कोहरा छाया हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में इस साल का सबसे ठंडा दिन

बता दें कि बुधवार को दिल्ली के मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस हो गया था. 27 सालों में सबसे सर्द सुबह रही. यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है.

उत्तर प्रदेश में स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को 19 और 20 दिसंबर को बंद रखने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार सुबह शहर में कई जगहों पर कोहरे छाये रहने के साथ ही ठंड बहुत अधिक रहेगी.

पंजाब-हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में, नारनौल और फरीदकोट क्रमशः 2.5 डिग्री सेल्सियस और 3.6 डिग्री सेल्सियस पर सबसे ठंडा रहे, जबकि राजस्थान के माउंट आबू में रात का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू में, रात का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सीजन अब तक का सबसे कम तापमान है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पिछले एक सप्ताह से पारा काफी नीचे है और पिछले कुछ दिनों से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम समेत देश के कई अन्य हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×