ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कांप रही लेकिन देश में कहा-कहां बरपा सर्द का कहर?

दिल्ली ठंड को लेकर अलर्ट जारी है यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों ठंड से कांप रही है. यहां भयंकर शीतलहर के साथ ठंड का भीषण प्रकोप जारी है. रविवार सुबह भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया था. ये तापमान मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भी तापमान में ज्यादा सुधार नहीं दिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठंड से कांप रही है दिल्ली

दिसंबर महीने में ही दिल्ली ठंड से कांप रही है. जानकारों की मानें तो दिसंबर में बीते 100 सालों की सर्दी का रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के कारण मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को रेड अलर्ट जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को तापमान काफी कम होगा.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड की वजह से यहां वायु प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान गिरने, हवा में नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. रविवार को दिल्ली के कई जगहों में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया.

देश के दूसरे हिस्सों में भी सर्दी का कहर

राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार में भी ठंड से लोगों के हाड़ कांप रहे हैं. जहां दिल्ली में 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, राजस्थान में इससे भी कम 1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में 3 डिग्री और श्रीनगर में तो -6 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है.

राजस्थान में मौसम विभाग ने ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां ठंड से कई लोगों की जान भी चली गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है.

किस शहर का क्या है हाल?

  • दिल्ली = 2.4°C
  • लखनऊ = 6°C
  • पटना = 7°C
  • लेह= -19° C
  • चंडीगढ़ = 3°C
  • शिमला = 3°C
  • श्रीनगर = -6°C
  • सीकर, राजस्थान = 1°C
  • भोपाल = 7°C
  • मुंबई = 23°C
  • चेन्नई = 22°C

(सोर्स:IMD)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×