ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़कड़ाती ठंड: दिल्ली, UP और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश

साल के पहले दिन न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नए साल के दूसरे दिन सर्द हवाओं और शीतलहर के बीच कई शहरों में बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से शीतलहर के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं यूपी और हरियाणा के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के झज्जर, रोहतक, जींद, पानीपत, करनाल, कैथल और उत्तर प्रदेश के शामली, देवबंद और सहारनपुर के कुछ हिस्सों में और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.

दिल्ली की सर्दी, 1.1 डिग्री

दिल्ली में ठंड के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल के पहले दिन न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जोकि 15 साल में सबसे कम था. वहीं कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से विजिबिल्टी ‘शून्य’ हो गई. इससे पहले आठ जनवरी 2006 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल जनवरी में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा था.

आईएमडी ने शनिवार और रविवार को हल्की बारिश या रिमझिम बारिश के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. वहीं 4 जनवरी को आंधी और ओले गिरने की संभावना है, 5 जनवरी को हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. आंकड़ों के अनुसार 5 जनवरी तक पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.

वहीं आझ सुबह दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से हाइवे पर गाड़ी चलाने में भी लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×