ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत

स्थानीय BJP विधायक के बेटे और हिंदू रक्षक संगठन के संयोजक, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी को इंदौर के जिला कोर्ट ने 13 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फारुखी पर इंदौर में नए साल के मौके पर एक शो में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप है. फारुखी के साथ-साथ इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को भी गिरफ्तार किया गया था. सभी को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

गुजरात के फारुखी को इंदौर के प्रखर व्यास, प्रियम व्यास, नलीन यादव और इवेंट कोऑर्डिनेटर एडविन एंथनी के साथ 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. फारुखी पर आरोप है कि उन्होंने नए साल के मौके पर इंदौर की मशहूर जगह 56 दुकान में एक कैफे में एक शो किया, जिसमें उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुकोगंज पुलिस स्टेशन के इंचार्ज कमलेश शर्मा ने बताया, “शुक्रवार को देर रात स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और इंदौर के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.”

स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी सिंह गौड़ के बेटे और हिंदू रक्षक संगठन के संयोजक, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,

“हमें इंदौर में फारुखी के शो को लेकर सूचना मिली थी. हम वहां पहुंचे और देखा कि वो हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं. हमने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. हमने शो को बंद किया और लोगों से जाने के लिए कहा. उन्होंने शो के लिए अनुमति नहीं ली थी. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी उल्लंघन किया. हम उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई.”

गौड़ के वकील के मुताबिक, सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और 295ए के तहत मामला दर्ज हुआ है. उनपर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×