वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को तेलुगु देशम पार्टी( टीडीपी) के अशोक गजपति राजू का इस्तीफा स्वीकार किया था.
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु को उनके मौजूदा मंत्रालय के अलावा सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा.”
टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के अपने मंत्रियों को केन्द्र सरकार से हटाने के फैसले के बाद राजू और टीडीपी के एक अन्य सांसद वाई एस चौधरी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में‘‘ नाकाम'' रहने के कारण विपक्ष के निरंतर हमलों के चलते नायडू ने यह फैसला किया. हालांकि टीडीपी एनडीए का घटक बनी रहेगी.
राजू के इस्तीफे के बाद प्रभु को अतिरिक्त जिम्मेदारी
सुरेश प्रभु को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने से पहले यह मंत्रालय टीडीपी सांसद अशोक गजपति राजू के पास था. मगर बीते दिनों आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा न दिये जाने की वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. अशोक गजपति ने बुधवार को इस्तीफे का ऐलान किया और गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा.
पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के कहने पर उनकी पार्टी टीडीपी के केंद्र में दोनों मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी ने इस्तीफा दिया था और टीडीपी ने मोदी कैबिनेट से अपना रिश्ता तोड़ लिया. बता दें कि वाईएस चौधरी केंद्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)