ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: लाल कुआं इलाके में झगड़े के बाद तनाव, पुलिसबल तैनात

पार्किंग को लेकर शुरू हुए छोटा झगड़े से बढ़ गया तनाव

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रविवार देर रात सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हुए और जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि थाना हौजकाजी इलाके में दो अलग-अलग समुदाय के युवकों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. इसके बाद मामला बढ़ता गया और पूरे इलाके में घटना को लेकर अफवाह फैल गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाके में तैनात भारी पुलिसबल

तनाव बढ़ने के चलते कुछ ही घंटों में इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को हौजकाजी के पास लालकुआं इलाके में दो युवकों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची वहां सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हो चुके थे. हालात को देखते हुए तुरंत आस-पास के थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई. जिसके बाद वहां हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा.

मौके पर हंगामा करने के बाद दोनों गुटों के लोग हौज काजी थाने के बाहर जमा होने लगे. यहां पर भी लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस को भीड़ से निपटने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. 
0

अफवाह फैलाने वालों की तलाश

घटना के तुरंत बाद कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. और अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है की जल्द आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×