ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर: पुलिसवालों के खिलाफ केस करेगा कंडक्टर अशोक

अशोक ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का फैसला किया है, जिन्होंने उसे अरेस्ट किया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कंडक्टर अशोक पुलिस के खिलाफ शिकायत करेगा. पुलिस ने वारदात के बाद कंडक्टर को गिरफ्तार किया था. लेकिन सीबीआई ने अब इस केस में रेयान स्कूल के ही एक छात्र को अरेस्ट किया है.

बस कंडक्टर अशोक कुमार के परिवार ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का फैसला किया है, जिन्होंने उसे गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मेरे बेटे को बलि का बकरा बनाया गया"

अशोक के पिता अमीरचंद का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस ने उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाया है. अमीरचंद और उनके परिवार के सदस्यों ने केस दर्ज करने के लिए गांववालों से आर्थिक सहायता मांगी है.

यह अब लगभग साफ हो चुका है कि मेरे बेटे अशोक को फंसाया गया और बलि का बकरा बनाया गया. हमने गुरुग्राम पुलिस के विशेष जांच दल के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला किया है. इन अधिकारियों ने उसे फंसाया और मीडिया के सामने अपराध स्वीकार करने के लिए टॉर्चर किया और नशे का डोज दिया.”
- अमीरचंद, अशोक के पिता
0

मामले पर जारी है सियासत

वहीं इस मामले पर सियासत भी तेज हो गयी है. विपक्षी दल ने इस मामले पर बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर पुलिस जांच में नाकामी के लिए हमला बोला है. इससे पहले सत्ता में रहे हुडा सरकार के मंत्री अजय यादव ने तीन डीसीपी और विशेष जांच दल के सदस्यों के खिलाफ गहन जांच की मांग की है. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया कि यह खट्टर सरकार की विफलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी छात्र ने गुनाह कबूला

सीबीआई का दावा है कि 11वीं के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है. अपने पिता और एक स्वतंत्र गवाह के सामने छात्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी छात्र को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को सीबीआई ने आरोपी छात्र से करीब पांच घंटे पूछताछ की. सीबीआई की एक टीम आरोपी को लेकर स्कूल भी गई और क्राइम सीन पर ले जाकर तहकीकात की.

सीबीआई की जांच में ये बात सामने आई है कि पढ़ाई में कमजोर होने के कारण आरोपी छात्र ने परीक्षा और पैरंट्स टीचर मीटिंग टलवाने को प्रद्युम्न की हत्या की थी. गिरफ्तारी के बाद इस छात्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन उसके माता-पिता ने अपने बच्चे को फंसाने का आरोप लगाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×