'हाउडी मोदी' इवेंट में पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस हमलावर दिख रही है. इस इवेंट में पीएम मोदी ने कहा था कि-''भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी". अब कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि देश में इकनॉमी, डेमोक्रेसी, आजादी, लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा, मानवाधिकार के अलावा बाकी सब ठीक है. कांग्रेस सोशल मीडिया पर #BaakiSabTheekHai हैशटैग भी चला रही है, जो फिलहाल ट्रेंड कर रहा है.
एक के बाद एक कई ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला है.
विदेशों की निगाह में हिंदुस्तान हमेशा आदर्श देश रहा है. हमने हमेशा विश्व को राह दिखाई है. मगर, आज हमारे हिस्से में भुखमरी, प्रेस को दबाने, महिलाओं की असुरक्षा जैसे चुभते सवाल हैं. काश, मोदीजी “बयानवीर” न होते.कांग्रेस का ट्वीट
पीएम कभी कश्मीर की पीड़ा महसूस कर लेते: कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि अमेरिका में सबकुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को महसूस करना चाहिए था.
अमेरिका में जाकर भारत में सब कुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री जी एक बार जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को महसूस कर लेते हैं. एक बार कश्मीरियों को गले लगा लेते...कश्मीरियत को जिंदा रखने की कोशिश करते, तब शायद उनका “सब ठीक है” कहना उचित होता.कांग्रेस का ट्वीट
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा था,
इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं. आपने पूछा है ‘’हाउडी मोदी’’ तो जवाब है-भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सीहाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी
INX मीडिया केस में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर हाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी के भाषण के एक हिस्से पर तंज कसा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
सोशल मीडिया पर भी पीएम के बयान को लेकर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)