ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी राज्यसभा चुनावः BSP उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा- सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए लिया फैसला

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए सियासी समीकरण तैयार हो रहे हैं. दो लोकसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुजन समाज पार्टी (BSP) का साथ मिलने के बाद अब कांग्रेस ने राज्यसभा के चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया है.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर का समर्थन करने का मन बना लिया है. महीने के आखिर में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस बीएसपी उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने बैठक के बाद लिया फैसला

इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायकों की लखनऊ में मीटिंग थी. इस मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता अजय सिंह लल्लू ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में बीएसपी को समर्थन देने का फैसला किया है. कांग्रेस विधायक राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर के पक्ष में वोट करेंगे.

सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम राज्यसभा में बहुजन समाज पार्टी को वोट देंगे. केंद्रीय नेतृत्व से बात करने के बाद कांग्रेस विधानमंडल दल ने यह फैसला किया है.
अजय सिंह लल्लू, कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने स्वीकार की मायावती की पेशकश

राज्यसभा में बीएसपी को सपोर्ट करने का कांग्रेस का बयान तब आया है, जब बीते हफ्ते मायावती ने कांग्रेस को ‘एक हाथ ले, एक हाथ दे’ फॉर्मूले के जरिए मध्य प्रदेश चुनाव में मदद करने की पेशकश की थी.

मायावती के पेशकश के मुताबिक, उनकी पार्टी बीएसपी मध्य प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी, अगर कांग्रेस के सभी विधायक उत्तर प्रदेश में बीएसपी का समर्थन करें. लिहाजा, अब कांग्रेस के ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि मायावती की पेशकश को स्वीकार कर लिया गया है.

0

ये है वोटों का गणित?

बीएसपी के पास 19 विधायक हैं. उसे अपने उम्मीदवार की जीत के लिए और 18 वोटों की आवश्यकता होगी. समाजवादी पार्टी के पास 47 विधायक हैं और उसने जया बच्चन को प्रत्याशी बनाया है. जया बच्चन को आवश्यक वोट पड़ने के बाद भी एसपी के पास दस अतिरिक्त वोट बचेंगे. कांग्रेस के सात और आरएलडी का एक वोट जुड़ गया तो बीएसपी उम्मीदवार जीतने की स्थिति में होगा.

राज्यसभा की दस सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी. आवश्यकता हुई तो 23 मार्च को मतदान होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×