ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर कई बड़े नेताओं ने जताया दुख

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में पटेल का इलाज चल रहा था. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा है, ''यह जानकर दुख हुआ कि दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल अब नहीं रहे. पटेल ने एक रणनीतिकार के कौशल और एक बड़े नेता के आकर्षण को साथ जोड़ा था. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ''अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की. कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा.''

सोनिया गांधी ने कहा है, ‘’अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था.’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''यह एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. वह काफी कठिन समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.''

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि अहमद न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे वह लगातार सलाह लेती थीं, बल्कि वह एक ऐसे दोस्त थे जो अंत तक साथ खड़े रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×