ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमद पटेल की बेटी- ‘पापा की बताई राह चलेंगे,उनका काम आगे बढ़ाएंगे’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का हाल ही में निधन हुआ है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद उनकी बेटी मुमताज पटेल सिद्दीकी ने एक वीडियो जारी किया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में मुमताज ने कहा है, ''पापा नहीं रहे, बहुत मुश्किल हो रही है यकीन करते हुए. पर ऊपर वाले की मर्जी के सामने हम बेबस हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके आगे मुमताज ने कहा है, ''पापा हमेशा कहते थे, सबको साथ लेकर चलना, जिसकी मदद हो सके करना. हम कोशिश करेंगे कि जरूर उनके बताए हुए रास्ते, आदर्श और सिद्धांत पर चलें.''

उन्होंने कहा है, ‘’पापा का देश के प्रति प्यार और गरीबों की सेवा करने की भावना- यही हमारा मकसद होगा कि उनके काम को हम आगे बढ़ाएं.’’ 

71 साल की उम्र में अहमद पटेल का निधन बुधवार तड़के करीब तीन बजकर 30 मिनट पर हुआ था. पिछले दिनों पटेल को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

पटेल को नेहरू-गांधी परिवार का काफी करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता था. वह कई सालों तक सोनिया गांधी (मौजूदा वक्त में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष) के पॉलिटिकल सेक्रेटरी रहे थे. उन्होंने कई बार पार्टी को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×