ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में किया तलब

आय से अधिक संपत्ति मामले में डीके  शिवकुमार से होगी पूछताछ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 23 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. शिवकुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "सीबीआई जांचकर्ता 19 नवंबर को मेरे घर पर समन के साथ आए थे, लेकिन मैं घर पर नहीं था. उन्होंने मुझे 23 नवंबर को शाम 4 बजे आने के लिए कहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवकुमार ने सीबीआई को लिखा था कि उस दिन वह चुनाव प्रचार के लिए बसवकल्याण और मस्की में होंगे. उन्होंने कहा,

“मैंने उनसे अनुरोध किया है कि क्या मैं 23 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को पूछताछ के लिए उनके सामने उपस्थित हो सकता हूं.”

सीबीआई ने 2 अक्टूबर को शिवकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कहा गया है कि उनके पास कथित रूप से 74.93 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×