ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीके शिवकुमार के घर CBI की छापेमारी, बोले- BJP की बदले की कार्रवाई

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और उनके भाई के ठिकानों पर सीबीआई ने डाली रेड

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार के घर और अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने 5 अक्टूबर की सुबह छापेमारी की थी. इसके अलावा सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया. अब इस पूरी छापेमारी को लेकर डीके शिवकुमार ने ट्विटर पर कहा है कि ये उनके खिलाफ बीजेपी की बदले की कार्रवाई है. बता दें कि सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर डीके शिवकुमार और उनके भाई के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम जनता की अदालत में जीतेंगे- शिवकुमार

इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. इसके अलावा खुद डीके शिवकुमार ने अब ट्विटर पर लिखा है कि कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार की नाकामी उजागर कर रही है, इसीलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई. उन्होंने कहा,

“ये छापेमारी मेरे खिलाफ बीजेपी की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना का एक और उदाहरण है. ये सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना और बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कांग्रेस लोगों के लिए लड़ रही है. इस तरह की छापेमारी हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने से नहीं रोक सकती है. हम इस तरह की चाल से लोगों की अदालत में जीतेंगे.”

डीके शिवकुमार के अलावा कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस कार्रवाई को गलत बताया. उन्होंने कहा कि मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी सीबीआई को अपनी हाथ की कठपुतली बनाकर धमकाने का खेल, खेल रही है. लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं.

0

सीबीआई का दावा- 57 लाख कैश बरामद

बता दें कि सीबीआई ने डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक मामला दर्ज किया है. जिसमें बताया गया है कि शिवकुमार और उनके परिवार के सदस्यों के नाम करीब 74.93 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति है. इसके बाद सीबीआई ने कई टीमें बनाकर दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक समेत कुल करीब 15 जगहों पर छापेमारी की. जिसके बाद सीबीआई ने करीब 57 लाख रुपये बरामद किए. साथ ही संपत्ति के कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं. सीबीआई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि शिवकुमार की बैंक से जुड़ी डीटेल, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य चीजों से भी जांच की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×