ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा से विदाई पर आजाद: ‘हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है’

आजाद ने जम्मू-कश्मीर में अपने सीएम कार्यकाल को भी याद किया

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का उच्च सदन में 9 फरवरी को आखिरी दिन था. आजाद राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने काफी भावुक विदाई भाषण दिया. आजाद ने कहा कि उन्हें 'हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेटरन कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में कहा, "मैंने हमेशा महसूस किया है कि जन्नत भारत है. मेरा जन्म आजादी के बाद हुआ था. मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गए. मैं जब पाकिस्तान के हालात के बारे में पढ़ता हूं तो मुझे हिंदुस्तानी मुस्लिम होने का गर्व होता है."

आजाद ने अपने विदाई भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर में अपने सीएम कार्यकाल को भी याद किया. साल 2005 में गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे. अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में हुए आतंकी हमलों को याद करते हुए आजाद ने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि देश में आतंकवाद और मिलिटेंसी खत्म हो जाए.” 
0

'भारतीय मुस्लिमों को गर्व होना चाहिए'

आजाद ने कहा कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय आपस में लड़ रहे हैं, लेकिन भारतीय मुस्लिम सालों से साथ रहे हैं और ऐसे ही रहना चाहिए.

“दुनिया में अगर किसी भी मुस्लिम को गर्व होना चाहिए तो वो हैं भारतीय मुस्लिम. कई सालों में हमने अफगानिस्तान, इराक जैसे मुस्लिम देशों को बर्बाद होते हुए देखा है. वहां हिंदू और ईसाई नहीं हैं, वो आपस में ही लड़ रहे हैं.” 
गुलाम नबी आजाद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का दिया धन्यवाद

गुलाम नबी आजाद ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा के साथियों को उनके काम के लिए सराहना करने के लिए शुक्रिया कहा. आजाद ने कहा, "मैंने इस संसद से काफी कुछ सीखा है. मैंने शुरुआत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल से की थी."

“मैं भूल नहीं सकता कैसे इंदिरा जी हमें बताया करती थीं कि वो अटल जी से बातचीत करती हैं, न कि बीजेपी से. बाद में मैंने अटल बिहारी वाजपेयी जी से सीखा कि नेता प्रतिपक्ष कैसे बनते हैं. वो इसे आसान बना देते थे.” 
गुलाम नबी आजाद

आजाद ने कहा, "मैंने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्टर और नीतियों के मुद्दे उठाए हैं. मैं अपने साथियों से निवेदन करता हूं कि कुछ दिनों पर बहस कीजिए, कुछ दिनों पर बातचीत और सुनिश्चित कीजिए कि कानून हमेशा के लिए रुके नहीं रहें."

गुलाम नबी आजाद 15 फरवरी को राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं. वो 8 जून 2014 से नेता प्रतिपक्ष थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावुक हुए PM मोदी

राज्यसभा से कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद की विदाई के मौके पर पीएम मोदी भावुक हो गए. पीएम ने आजाद की तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं, उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×