ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी की वजह से दूसरी वेव आई: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा पीएम को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 28 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल लगातार केंद्र सरकार की कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीन कमी को लेकर आलोचना करते रहे हैं. राहुल ने कहा कि हमने बार-बार सरकार को कोरोना पर चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा, "सरकार और पीएम को कोरोना समझ नहीं आया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गांधी ने कहा कि ये एक बदलती हुई बीमारी है. जितना समय और जगह इसे देंगे, ये उतना खतरनाक होता जाएगा.
“कोरोना को रोकने के कुछ तरीके हैं लेकिन स्थायी तरीका वैक्सीन है. लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सब अस्थायी समाधान हैं. लेकिन अगर आपने वैक्सीनेशन जल्दी नहीं किया तो वायरस इसके चंगुल से भी निकल जाएगा. म्यूटेट करता जाएगा.”
राहुल गांधी

कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी दिखाया. इसमें सरकार के महामारी पर बयान और विपक्ष की चेतावनियों को दिखाया गया.

'वेव आती जाएंगी'

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से वैक्सीन स्ट्रेटेजी को लेकर सीधे कहा था. राहुल ने कहा, "अगर हम स्ट्रेटेजी नहीं बनाएंगे, तो एक के बाद एक कोरोना वेव आती रहेंगी." राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की उसकी वजह से दूसरी वेव आई.

“ये राजनैतिक मामला नहीं है. सरकार और पीएम को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है. अगर फरवरी में बात सुन ली होती तो ये नौबत नहीं आती.”
राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि भारत की मृत्यु दर 'झूठी' है. उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को सच बताना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं डरा नहीं रहा, बचाने की कोशिश कर रहा हूं'

राहुल ने कहा, "लोग कहते हैं कि मैं डरा रहा हूं. मैं डरा नहीं रहा हूं. मैं सिर्फ सच बोल रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं." पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से हालात हैं, उससे तीसरी वेव का आना पक्का है और ये दूसरी वेव से ज्यादा खतरनाक होगी.

“मीडिया मौतों के बारे में झूठ बोल रहा है. आपकी जिम्मेदारी है कि सरकार पर दबाव बनाएं.” 
राहुल गांधी

राहुल ने केंद्र और पीएम से कहा कि वैक्सीनेशन स्ट्रेटेजी पर विचार कीजिए, वायरस को समझिए और जिस तरह से आप काम कर रहे हैं, उसे बदलिए. राहुल ने कहा. "केंद्र के काम करने के तरीके से लाखों लोग मरे हैं. सरकार झूठ फैला रही है. अगर कोरोना से लड़ना है तो सच बोलिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×