ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को कहा- ‘सड़क का गुंडा’

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने संदीप के इस बयान की कड़ी निंदा की है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. संदीप दीक्षित ने अपने बयान में जनरल रावत को 'सड़क का गुंडा' कहा. उन्होंने कहा- पाकिस्तान उलजलूल हरकतें करता है, ऐसे बयान देता है. लेकिन खराब तब लगता है जब हमारे सेनाध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं.

संदीप ने अपने बयान में कहा, पाकिस्तान की फौज में तो सब माफिया टाइप के लोग है, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष इस तरह के बयान क्यों देते हैं ?

देखिए वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि संदीप दीक्षित ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है. संदीप ने कहा, ‘’मुझे इस बात का अंदाजा है कि मैंने आर्मी चीफ के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसलिए मैं माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं’’

‘’आर्मी चीफ को गुंडा कैसे कह सकते हैं’’

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने संदीप के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की निंदा की है. किरण रिजिजू ने कहा, कांग्रेस पार्टी के साथ दिक्कत क्या है? कांग्रेस को भारत के एक आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' कहने की हिम्मत कैसे हुई.

इससे पहले इतिहासकार पार्थो चटर्जी ने एक लेख में जनरल बिपिन रावत की तुलना जनरल डायर से कर दी थी. उसके बाद पूर्व सेना अधिकारियों की तरफ से उनकी काफी आलोचना की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×