ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में शामिल होना है तो शराब और ड्रग्स से रहना होगा दूर, देने होंगे ये वचन

पार्टी की सदस्यता लेने वालों के लिए कांग्रेस ने बनाए नए नियम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) के नए मेंबरशिप फॉर्म में कुछ नए नियम जोड़े गए हैं, जिसके मुताबिक पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को शराब व ड्रग्स से दूर रहने और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के द्वारा बनाई गयी नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करने का वचन देना होगा.

कांग्रेस पार्टी के मेंबरशिप फॉर्म के अनुसार, नए सदस्यों को यह घोषित करना होगा कि वो सीलिंग कानूनों के द्वारा तय की गयी सीमा से अधिक संपत्ति के मालिक नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी की तरफ से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए फिजिकल रूप से मेहनत करने में संकोच न करने की भी सलाह है.

मेंबरशिप अभियान शुरू होने से पहले कांग्रेस द्वारा तैयार किए फॉर्म के मुताबिक, सदस्यता लेने वालों के लिए दस प्वॉइंट्स बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं.

  • मैं खादी का अभ्यस्त बुनकर हूं.

  • मैं एल्कोहलिक ड्रिंक्स और इनटॉक्सिकैन्ट ड्रग्स से दूर रहता हूं.

  • मैं सामाजिक भेदभाव या असमानता को बढ़ावा नहीं देता और समाज में ऐसी विकृतियों को दूर करने की दिशा में काम करने में विश्वास करता हूं.

  • मैं किसी भी प्रकार के फिजिकल श्रम सहित कार्य समिति द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

सभी नए सदस्य शपथ पत्र देंगे कि वे किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव में शामिल नहीं होंगे और इसे समाज से दूर करने की दिशा में कार्य करेंगे.

कांग्रेस का मेंबरशिप अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा और अगले साल 31 मार्च तक चुनाव से पहले तक चलेगा. कांग्रेस अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव कराएगी. फैसले को इस साल की शुरुआत में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने मंजूरी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने अपने सदस्यता फॉर्म में कहा कि इसका उद्देश्य सभी भारतीयों का कल्याण और प्रगति है. फॉर्म में संसदीय लोकतंत्र पर आधारित शांतिपूर्ण और संवैधानिक माध्यमों से समाजवादी राज्य की स्थापना के कांग्रेस के उद्देश्य का उल्लेख किया गया है. पार्टी ने यह भी बताया कि वह एक ऐसा शासन स्थापित करना चाहती है, जहां आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में समानता हो. फॉर्म के मुताबिक पार्टी का यह भी उद्देश्य है कि समाज में शांति और सार्वभौमिक भाईचारा कायम हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×