ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावों के लिए फिर तैयार राहुल, कहीं रॉक शो, तो कहीं जनतापत्र 

राहुल 30 जनवरी से नॉर्थ ईस्ट राज्योंं में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से राहुल गांधी में नई एनर्जी दिख रही है. राहुल, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने 'गुजरात मॉडल' से प्रेरणा लेने की सीख दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने कर्नाटक में आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से गुजरात की तरह ‘‘जनता का घोषणापत्र'' तैयार करने को कहा है.

साथ ही जन भागीदारी जैसे कार्यक्रम शुरू करने के लिये कहा है. कर्नाटक में इस साल चुनाव होने हैं. इस साल फरवरी में नॉर्थ ईस्ट राज्योंं में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

इसी को देखते हुए राहुल गांधी 30 जनवरी से नॉर्थ ईस्ट राज्योंं में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो तीन दिनों के लिए मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की यात्रा पर जाएंगे. मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉक शो में चुनाव प्रचार की शुरूआत!

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल एकदम अलग तरह से नार्थ ईस्ट के लोगों तक पहुंचने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी एक रॉक शो में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस रॉक शो का आयोजन खुद कांग्रेस पार्टी कर रही है. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से इस शो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

नार्थ ईस्ट राज्यों में युवाओं की तादाद ज्यादा है ऐसे में राहुल गांधी का यह शो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के काम आ सकता है. मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं शिलांग से सांसद विंसेट पाला ने कहा,

हमारी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी 30 जनवरी को यहां पहुंचेंगे और जैनिता हिल्स, गारो हिल्स और शिलांग में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

जनता के उम्मीदों का घोषणापत्र

कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव मधु गौड़ याक्षी ने कहा,

पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं से ऐसा घोषणापत्र लाने के लिये कहा है जो सही अर्थ में कर्नाटक की जनता की उम्मीदों को दर्शाता हो.

कांग्रेस के सीनियर लीडर वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक टीम पहले ही जनता की राय जानने के लिए अभियान शुरू कर चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×