कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की गलत बयानबाजी पर राहुल गांधी ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने ऐसे नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि गलत बयानबाजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राहुल ने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा है कि मेहनत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का ईनाम दिया जाएगा.
राहुल को क्यों देनी पड़ी चेतावनी?
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गलत बयानबाजी से बचने के लिए और ऐसा करने वालों पर कड़े एक्शन की चेतावनी इसलिए दी है, क्योंकि कई बार पार्टी को ऐसी बयानबाजी से नुकसान झेलना पड़ा है. कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता कई बार लोगों के बीच ऐसा बयान दे डालते हैं, जिससे राजनैतिक बवाल मचता है. इसका विपक्ष भी जमकर फायदा उठाता है. राहुल ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.
जीत के बाद हौसले बुलंद
तीन बड़े राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद राहुल गांधी के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने जीत के बाद विपक्ष को लगातार घेरना शुरू कर दिया है, वहीं अब गलत बयानबाजी करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सबक सिखाने के मूड में हैं. इसके अलावा उन्होंने उन कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ाया है जिन्होंने चुनावों में पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की.
सोमवार को राजस्थान में 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसके बाद अब मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल की बारी है. मंगलवार को भूपेश बघेल के नए कैबिनेट मंत्रियों का पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत के बाद छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल फाइनल हो चुका है, हालांकि अभी तक मंत्रियों के नामों पर पार्टी की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)