कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दशहरे के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं. गांधी ने कहा, "अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अहंकार पर विवेक के विजय का सूचक दशहरा, नौ दिनों की उपासना के बाद एक नवीन संकल्प के साथ-साथ हर हाल में कर्तव्य की पालना का सूचक है."
वहीं, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "विजयादशमी का सबसे बड़ा संदेश ये है कि जनता सर्वोपरि है और शासक के जीवन में अहंकार, झूठ और वादों को तोड़ने के लिए कोई जगह नहीं है."
आशा है कि ये दशहरा न केवल सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएगा, बल्कि लोगों के बीच सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत करेगा.सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने त्योहारों के दौरान लोगों को कोरोनो वायरस से बचने और सभी COVID-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दशहरा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राहुल ने ट्विटर पर लोगों को त्योहार की बधाई दी.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक ट्वीट के जरिए विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)