ADVERTISEMENTREMOVE AD

इम्तिहान में फेल हुए बच्चे की तरह बहाने बनाते हैं मोदी: प्रियंका

झारखंड के पाकुड़ में प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार करने पहुंची.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी झारखंड के पाकुड़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची. इस दौरान वो पीएम मोदी समेत बीजेपी सरकार पर जमकर बरसीं. प्रियंका ने कहा कि इम्तिहान में फेल बच्चे की तरह पीएम मोदी बहाने बनाते हैं और हर बहाने में कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में झारखंड बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि सरकार आदिवासियों के जल जंगल और जमीन को छीन रही है. जिसे बचाने के लिए इंदिरा गांधी हमेशा लड़ती रही. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार ने 5 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे यहां के लोगों की परेशानी दूर हों.

“बीजेपी को जंगल के हजारों रंग नहीं दिखते, ये आपकी आदिवासी संस्कृति को बर्बाद करते हैं. जो कानून आपकी संस्कृति बचाने के लिए बनाए गए, उन कानूनों को हटाने की बीजेपी ने पूरी कोशिश की. इसी संघर्ष में इंदिरा गांधी हमेशा जल जंगल जमीन पर आदिवासियों के अधिकार बचाने में लगी रहीं.”
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
0

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा, 10 बड़ी बातें

  1. झारखंड आदिवासियों और झारखंडियों के संघर्ष से बना है. यह चुनाव झारखंड के अस्तित्व और आत्मा का चुनाव है. बीजेपी सरकार प्रदेश में आते ही आपकी आत्मा और भविष्य पर हमला कर रही है.
  2. जंगल के हजारों रंग होते हैं, लेकिन बीजेपी की विचारधारा यह रंग नहीं देखती है. आपकी आदिवासी संस्कृति पर वार करती है. जिन कानून के लिए आपके लोग शहीद हुए लेकिन उन कानून को तोड़ने और हटाने के लिए बीजेपी ने पूरी कोशिश की है.
  3. जमीन जंगल के संघर्ष में इंदिरा गांधी हमेशा आपके साथ रही. उन्होंने आजीवन काम किया कि जल, जंगल जमीन आपके लिए बचे रहे और उनपर आपका अधिकार रहे. लेकिन बीजेपी की सरकार आपकी जमीन छीन कर अमीर दोस्तों के लिए लैंड बैंक बना रही है.
  4. आपके लिए संघर्ष करना कांग्रेस की आत्मा में हैं आपकी संस्कृति को बचाए रखना कांग्रेस के कण-कण में हैं. कांग्रेस सदैव इसके लिए तत्पर रहेगी.
  5. झारखंड में इतने खनिज संसाधन है फिर भी यहां गरीबी फैली है. भूख से छोटी-छोटी बच्चियां मर रही है और बीजेपी सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है.
  6. बीजेपी ने 12 लाख गरीब परिवारों का राशन कार्ड रद्द किया है. कांग्रेस की सरकार में 35 किलो राशन मिलता था लेकिन अब बीजेपी की सरकार मे 5 किलो राशन मिल रहा है.
  7. मैं बीजेपी सरकार से सवाल करती हूं कि क्या 5 साल में युवाओं को रोजगार दिया गया, पलायन रोका गया, 5 साल में कोई उद्योग लगाया गया, कितने कॉलेज खोले गए.
  8. बीजेपी के राज में क्या प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ हुआ? अमीरों के साढ़े 5 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिए गए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ.
  9. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में ओबीसी के लिए 27 प्रतीशत आरक्षण दिया है. झारखंड की सरकार ने कितना आरक्षण दिया. रोटी दाल चावल आटा से लेकर डाटा तक सब महंगा कर दिया है.
  10. पीएम मोदी देश की सच्चाई पर कभी नहीं बोलते. जैसे स्कूल का बच्चा फेल होने पर बहाना बनाता है, उसी तरह से मोदी जी फेल होने पर बहाना बना रहें हैं और हर बहाने में कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×