ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का सवाल- रामदेव के फूडपार्क पर CISF की तैनाती क्यों?

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस बाबा रामदेव को जान-बूझकर निशाना बना रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस योगगुरु बाबा रामदेव के फूड पार्क पर CISF के जवानों की तैनाती पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. बीजेपी ने कहा कि बाबा रामदेव को किसी खास तरह की मदद नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव के आश्रम पर सीआईएसएफ क्यों?

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को लोकसभा में बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित फूड पार्क की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती पर सवाल उठाए. सिंधिया ने यह पूछा कि रामदेव के फूड पार्क को क्यों CISF की सुरक्षा दी गई है, जबकि कुछ हवाईअड्डों को नहीं दी गई है.

बीजेपी का जवाब - रामदेव को बनाया जा रहा है निशाना

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बाबा रामदेव को जान-बूझकर निशाना बना रही है.

हमने करीब 11,000 निजी उद्यमियों को CISF सुरक्षा मुहैया कराई है. आप केवल एक कंपनी का नाम ले रहे हैं. यह कहना उचित नहीं है कि हमने किसी एक कंपनी या व्यक्ति की विशेष मदद की है. आप जिस निजी कंपनी की आप बात कर रहे हैं, उसके लिए हमने केवल 35 CISF कर्मियों की तैनाती की है. यह निजी उद्यमों में तैनात किए गए CISF कर्मियों की सबसे कम संख्या है.
किरण रिजिजू, गृह राज्य मंत्री

रिजिजू ने कहा कि निजी उद्योगों को CISF की सुरक्षा देने का फैसला 2009 में लिया गया था और उस दौरान यूपीए की सरकार थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×