कांग्रेस योगगुरु बाबा रामदेव के फूड पार्क पर CISF के जवानों की तैनाती पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. बीजेपी ने कहा कि बाबा रामदेव को किसी खास तरह की मदद नहीं दी गई है.
रामदेव के आश्रम पर सीआईएसएफ क्यों?
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को लोकसभा में बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित फूड पार्क की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती पर सवाल उठाए. सिंधिया ने यह पूछा कि रामदेव के फूड पार्क को क्यों CISF की सुरक्षा दी गई है, जबकि कुछ हवाईअड्डों को नहीं दी गई है.
बीजेपी का जवाब - रामदेव को बनाया जा रहा है निशाना
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बाबा रामदेव को जान-बूझकर निशाना बना रही है.
हमने करीब 11,000 निजी उद्यमियों को CISF सुरक्षा मुहैया कराई है. आप केवल एक कंपनी का नाम ले रहे हैं. यह कहना उचित नहीं है कि हमने किसी एक कंपनी या व्यक्ति की विशेष मदद की है. आप जिस निजी कंपनी की आप बात कर रहे हैं, उसके लिए हमने केवल 35 CISF कर्मियों की तैनाती की है. यह निजी उद्यमों में तैनात किए गए CISF कर्मियों की सबसे कम संख्या है.किरण रिजिजू, गृह राज्य मंत्री
रिजिजू ने कहा कि निजी उद्योगों को CISF की सुरक्षा देने का फैसला 2009 में लिया गया था और उस दौरान यूपीए की सरकार थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)