ADVERTISEMENTREMOVE AD

''कांग्रेस हमें कमजोर होती दिख रही है, इसलिए हम यहां जमा हुए हैं''

आनंद शर्मा ने पार्टी के खिलाफ बोलने के आरोपों पर कहा-हम कांग्रेसी हैं कि नहीं है ये हमें कोई दूसरा नहीं बता सकता.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और संगठन को लेकर सवाल उठाने वाले करीब 23 वरिष्ठ नेता शनिवार को जम्मू-कश्मीर में इकट्ठा हुए. कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के एनजीओ गांधी ग्लोबल फैमिली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राज बब्बर, कपिल सिब्बल, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं. इस दौरान इन नेताओं ने पार्टी के अंदर चल रही नारजगी पर भी अपनी बात रखी, साथ ही केंद्र सरकार पर भी हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुलकर पार्टी में चल रही उठापटक पर बोलने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक बार फिर पार्टी की कमजोरी का जिक्र किया. कपिल सिब्बल ने कहा,

“सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं. हमें इकट्ठा होकर पार्टी को मजबूत करना है.

G-23 पर क्या बोले राज बब्बर

कांग्रेस के इन 23 'नाराज' नेताओं को मीडिया ने G-23 का नाम दिया है. इसी पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा,

“लोग हमें ‘G-23’ कहते हैं, मैं गांधी-23 कहता हूं. महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ इस देश का कानून और संविधान बना. इन्हें आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी है. ‘G-23’ चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने.”
0

हम बनाएंगे कांग्रेस को

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी पार्टी के खिलाफ बोलने के आरोपों पर कहा कि हम कांग्रेसी हैं कि नहीं है ये हमें कोई दूसरा नहीं बता सकता. उन्होंने कहा, "हममें से कोई ऊपर से नहीं आया. खिड़की या रोशनदान से नहीं आया. सब दरवाजे से आए हैं, चलकर आए हैं. छात्र आंदोलन से आए हैं. युवक आंदोलन से आए हैं. यह अधिकार मैंने किसी को नहीं दिया कि कोई बताए कि हम कांग्रेसी हैं कि नहीं हैं. यह हक किसी का नहीं है. हम बता सकते हैं कांग्रेस क्या है. हम बनाएंगे कांग्रेस को."

मोदी सरकार पर हमला

'शांति सम्मेलन' में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, जम्मू हो या कश्मीर या लद्दाख, हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का सम्मान करते हैं. हम सभी का समान रूप से सम्मान करते हैं, यही हमारी ताकत है और हम इसे जारी रखेंगे. पिछले 5-6 सालों में, इन सभी दोस्तों ने जम्मू-कश्मीर पर संसद में मुझसे कम नहीं बात की, इसकी बेरोजगारी, राज्य का अधिकार छीनना, उद्योगों और शिक्षा को खत्म करना, जीएसटी सब पर बात की है."

वहीं कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि गांधी जी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे, ये सरकार झूठ के रास्ते पर चल रही है.

बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया को लेटर लिखकर पार्टी के लिए सक्रिय नेतृत्व होने और व्यापक संगठनात्मक बदलाव करने की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×