कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और संगठन में बदलाव न होने को लेकर सवाल उठाने वाले करीब 23 वरिष्ठ नेता आज जम्मू-कश्मीर में इकट्ठा हो रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व राज्यसभा सासंद गुलाम नबी आजाद संसद से विदाई के बाद अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. वहीं गुलाम नबी आजाद के एनजीओ का एक कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद के ग्लोबल फैमिली एनजीओ के समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई सीनियर लीडर पहुंच रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सीनियर कांग्रेसी लीडर के हवाले से लिखा है कि इस जमावड़े के जरिए वो राहुल गांधी को संदेश देना चाहते हैं, "हम बताना चाहते हैं कि नॉर्छ से लेकर साउथ तक भारत एक है."
बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया को लेटर लिखकर पार्टी के लिए सक्रिय नेतृत्व होने और व्यापक संगठनात्मक बदलाव करने की मांग की थी.
गुलाम नबी आजाद के कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, कपिल सिब्बल और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शामिल हो सकते हैं. साथ ही ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
एएनआई से बात करते हुए इन 23 नेताओं में से एक ने कहा है कांग्रेस में इन दिनों जो कुछ भी हो रहा है वह पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी में लिए गए फैसले का खुलेआम उल्लंघन है. लेकिन अभी पार्टी में चुनाव और बदलाव को लेकर कुछ भी नहीं दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)