ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी पहुंचे SBI, बोले- ‘मैं अपने 4000 रुपए बदलने आया हूं’

राहुल गांधी ने कहा- उनके लोगों को हो रही है परेशानी, इसलिए लाइन में खड़े होने आया हूं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी की ओर से 500 और 1000 रुपए के नोट बैन किए जाने के ऐलान के बाद से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैंक के बाहर लाइन में खड़े लोगों से बात की और पीएम मोदी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा- लोग घंटों से लाइन में खड़े हुए हैं. गरीब व्यक्ति को कष्ट हो रहा है. मैं यहां अपने 4000 रुपए बदलने आया हूं. जब मैं यहां पहुंचा तो लोगों को अंदर कर दिया. मैं यहां लाइन में खड़े होने आया हूं. मीडिया वालों, उनके करोड़पति मालिकों और पीएम मोदी को तकलीफ समझ में नहीं आएगी. यहां पर मेरे लोगों को कष्ट हो रहा है, इसलिए मैं उनके साथ खड़े होने आया हूं.

राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एटीएम और बैंकों के बाहर आम लोग खड़े हैं. सूट-बूट वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके लोगों को तकलीफ हो रही है इसीलिए वह उनके साथ खड़े होने यहां पहुंचे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेते दिखे.

राहुल गांधी ने कहा- उनके लोगों को हो रही है परेशानी, इसलिए लाइन में खड़े होने आया हूं.

कांग्रेस शुरुआत से ही पीएम मोदी के इस फैसले का विरोध कर रही है. कांग्रेस के अलावा, बीएसपी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भी नोट बैन किए जाने के फैसले पर विरोध जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×