ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वर्करों का हंगामा, ईवीएम हैक होने का शक 

ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ चुनाव में ईवीएम हैक होने का मामला फिर तूल पकड़ रहा है. धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम हैक होने की आशंका में हंगामा खड़ा कर दिया. छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो चुकी है. 11 दिसंबर को नतीजे आने हैं. मगर आरोप और प्रत्यारोपों के दौर अभी भी जारी हैं.

आरोप है धमतरी के ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में तहसीलदार और इलेक्ट्रीशियन घुसे थे जिसके बाद ये हंगामा हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार और इलेक्ट्रीशियन पर ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.पूरे मामले की जांच की मांग भी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोटिंग के बाद 20 नवंबर को धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज में ये स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. काउंटिंग से पहले ईवीएम रूम को सील रखने के भी निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद तहसीलदार और इलेक्ट्रीशियन स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गए. इसके बाद कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा रखा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और कैंडिडेट अब मौके पर इकट्ठा हो रहे हैं.

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

इस मामले में कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में शिकायत दर्ज करवा दी है. कांग्रेस के प्रभारी पी. एल. पुनिया ने कहा की बीजेपी जनता के फैसले को बदलने का काम कर रही है. कांग्रेस ने इस मामले में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की है. दरअसल, मंगलवार दोपहर धमतरी जिले के स्ट्रॉन्ग रूम में एक पटवारी और एक तहसीलदार समेत 3 अज्ञात लोग दाखिल हुए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ढीला रवैया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे के बावजूद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अपने ऑफिस में नहीं आए. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बंगले के घेराव का ऐलान किया. माहौल बिगड़ने के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फौरन चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×