पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों में फिलहाल पार्टी की कमान सौंपी गई है. CWC की बैठक में सोनिया को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सोनिया गांधी इससे पहले 1998 से 2017 तक पार्टी की अध्यक्ष रहीं थी.
CWC में तीन प्रस्ताव पास किए गएः सुरजेवाला
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि CWC की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए-
- पहला प्रस्ताव- कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए उनकी प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया. राहुल गांधी ने हर रोज देश के किसान, मजदूर, व्यवसायी, महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों और हर गरीब वर्ग की आवाज बनकर उभरे. पूरे देश में भय और हिंसा के वातावरण के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई.
- दूसरा प्रस्ताव- CWC ने कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और अलग अलग पदाधिकारियों के विचार दिन भर सुने. उन सबके विचार सुनने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने ये प्रस्ताव पारित किया कि कांग्रेस के हर व्यक्ति की ये इच्छा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहें. इसलिए CWC ने राहुल जी से अनुरोध किया कि वो अध्यक्ष बने रहें. लेकिन राहुल जी ने विनम्रता से इस अनुरोध को ठुकराया और कहा कि जवाबदेही की शुरुआत उनसे ही होनी चाहिए.
- तीसरा प्रस्ताव- उसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने एक स्वर में ये फैसला किया कि सोनिया गांधी जी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाए, जब तक पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
CWC की बैठक में फैसला, सोनिया बनीं अंतरिम अध्यक्ष
CWC की दूसरे दौर की बैठक भी खत्म हो गई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी की कमान फिलहाल पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास ही रहेगी. CWC ने सोनिया को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है.
राहुल गांधी बैठक से निकले
करीब 9.30 बजे CWC की बैठक के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी अब निकल चुके हैं. बैठक से निकलकर राहुल गांधी ने कहा- “जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई तो मुझे बुलाया गया. जम्मू कश्मीर से जो खबरें आ रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं. सरकार को बताना चाहिए कि वहां क्या चल रहा है. इस मसले के कारण अभी अध्यक्ष पर फैसला नहीं हुआ है. बैठक अभी चल रही है.”