ADVERTISEMENTREMOVE AD

Constitution Day: 26 नवंबर देश मना रहा संविधान दिवस, जानें खासियत

Constitution Day 2020: भारतीय संविधान को तैयार करने के लिए एक संविधान सभा का निर्माण किया गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Constitution Day of India : आज 26 नवंबर को पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है. इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. सरकार ने 19 नवंबर, 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संविधान की प्रमुख बातें

  • भारतीय संविधान को तैयार करने के लिए एक संविधान सभा का निर्माण किया गया था.
  • इस सभा के स्थायी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद चुने गए थे.
  • संविधान सभा ने 2 साल, 11 महीने, 18 दिन में कुल 114 दिन बैठक की.
  • इसकी बैठकों में शामिल होने के लिए जनता और प्रेस को पूरी स्वतंत्रता थी.
  • भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है.
  • इसमें 465 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां हैं. यह 22 भागों में विभाजित है.
0

भारत का संविधान क्या है ?

देश का संविधान न तो टाइप किया गया था और न ही प्रिंट किया गया था. इसे हाथ से अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखा गया था. इसकी वास्तविक प्रति प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखी थी. इसे इटैलिक स्टाइल में खूबसूरती से लिखा गया था और हर पेज को शांति निकेतन के कलाकारों ने खूबसूरती से सजाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संविधान में लिखा है कि भारत का कोई आधिकारिक धर्म नहीं होगा. यह ना तो किसी धर्म को बढ़ावा देता है और ना ही किसी से भेदभाव करता है. भारत के नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, पद, अवसर और कानूनों की समानता, विचार, भाषण, विश्वास, व्यवसाय, संघ निर्माण और कार्य की स्वतंत्रता, कानून और सार्वजनिक नैतिकता के अधीन प्राप्त होगी.

हाथों से लिखे गए संविधान पर 24 जनवरी 1950 को हस्ताक्षर किए गए थे. इस पर 284 सांसदों ने हस्ताक्षर किए थे, जिनमें 15 महिला सांसद थीं. इसके बाद 26 जनवरी से ये संविधान पूरे देश में लागू हो गया. संविधान की आत्मा कहे जाने वाली प्रस्तावना को अमेरिकी संविधान से लिया गया है. दोनों ही देशों में संविधान की शुरुआत "We the people" से होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×