अब देश में हर जगह ग्राहक मिनरल वॉटर की बोतल एक ही कीमत पर खरीद सकेंगे. उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस बात की पुष्टि की है.
पासवान ने ट्वीट करके कहा, ''अब देश के सभी एयरपोर्ट, होटल, मॉल में एक ही कीमत पर मिनरल वॉटर मिलेगा.''
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उपभोक्ता फोरम में मिनरल वॉटर की कीमत से जुड़ी कई शिकायतें आ रही हैं. शिकायत में कहा जा रहा है कि अलग-अलग जगहों पर मिनरल वॉटर की कीमत अलग वसूली जा रही है.
उपभोक्ता मंत्रालय ने मिनरल वॉटर कंपनियों से कुछ जगहों पर अधिक एमआरपी रखे जाने को लेकर जवाब मांगा है.
आम तौर एक लीटर मिनरल वॉटर की कीमत 15-20 रुपये होती है. लेकिन एयरपोर्ट, होटल, मॉल में इसके लिए 30 से 60 रुपये तक वसूले जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)