इस साल मार्च में खुदरा महंगाई दर (CPI Inflation) 5.9 फीसदी के स्तर पर रही. जो पिछले महीने यानी फरवरी के मुकाबले कम है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.58 फीसदी रही थी. केंद्र सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई है. वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2019 में मार्च के महीने में खुदरा महंगाई दर महज 2.86 फीसदी थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च के महीने में खुदरा महंगाई दर काफी ज्यादा है.
बता दें कि इस लॉकडाउन के दौर में खाने-पीने की चीजों को लेकर सामने आई ये दर राहत की खबर है. हालांकि अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़ सकती है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हैं तो अप्रैल का पूरा महीना लॉकडाउन में बीतेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)